एक्सिस बैंक का एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश, मशीन में थे 11.23 लाख रुपये

 


एक्सिस बैंक का एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश, मशीन में थे 11.23 लाख रुपये


नकाबपोश बदमाश बुधवार तड़के सेक्टर दस मार्केट में लगे एक्सिस बैंक के एटीएम को उखाड़ कर ले गए। इसमें 11.23 लाख रुपये से अधिक नकदी थी और कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। एक्सिस बैंक के एटीएम की देखरेख करने वाली कंपनी के सुपरवाइजर की शिकायत पर सेक्टर-8 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


 

थाना प्रभारी निरीक्षक अमन कुमार ने बताया कि बुधवार तड़के करीब तीन बजे बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए नकाबपोश बदमाशों ने आते ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर दिया ताकि रिकॉर्डिंग न हो सके। पुलिस के अनुसार जिस तरह वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे लगता है कि बदमाशों ने लोहे की चेन एटीएम में बांधकर उसे गाड़ी से खींचा, जिससे वह उखड़ गया और वे उसे गाड़ी में ही डालकर फरार हो गए। सुबह जब मार्केट खुली तो लोगों को एटीएम उखाड़ ले जाने के बारे में पता चला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। 

एक्सिस बैंक के एटीएम की देखरेख करने वाली कंपनी सीएसएस क्लीयर सोर्स कंपनी के सुपरवाइजर कृष्ण कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें एटीएम उखाड़ने की सूचना मिली थी। कृष्ण कुमार के अनुसार एटीएम में 7 फरवरी को छह लाख रुपये डाले गए थे और उसमें पहले से भी नकदी मौजूद थी। तीन दिन से एटीएम खराब पड़ा था। इस कारण उसमें कोई ट्रांजेक्शन भी नहीं हुई। कृष्ण कुमार के अनुसार एटीएम में करीब 11 लाख 23 हजार 800 रुपये थे। पुलिस ने कृष्ण कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। 

मार्केट से लापता है गार्ड 
बुधवार तड़के एटीएम उखाड़ ले जाने की वारदात के बाद से सेक्टर-10 मार्केट से एक गार्ड के भी गायब होने की चर्चा है। दुकानदारों के अनुसार उन्होंने अपनी दुकानों की सुरक्षा के लिहाज से गार्ड रखा हुआ था। बुधवार सुबह इस घटना के बारे में पता चला तो मार्केट के गार्ड की तलाश शुरू हुई ताकि उससे पूछताछ की जा सके, मगर गार्ड का कुछ पता नहीं चल सका। ऐसे में चर्चा है कि वारदात के दौरान बदमाश उसे भी उठा कर ले गए। हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। 

पुलिस का कहना है कि मार्केट में अन्य दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच के अनुसार बदमाशों की उम्र 20 से 25 साल के करीब है।