ईकोग्रीन कूड़ा उठाने में असमर्थ तो निगम खुद उठवाए'
फरीदाबाद। शहर में कूड़ा उठान की स्थिति व बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रदेश की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने नाराजगी जताई है। उन्होंने निगमायुक्त सोनल गोयल से कहा, यदि ईकोग्रीन कूड़ा उठाने में असमर्थ है तो निगम अपने स्तर पर कूड़ा उठाए, मगर व्यवस्था बिगड़नी नहीं चाहिए। उनके पास सोशल मीडिया पर लगातार शिकायतें पहुंच रही हैं। यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं होता तो अधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। मुख्य सचिव शनिवार शाम को हरियाणा भवन, दिल्ली में फरीदाबाद और गुरुग्राम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहीं थीं।
बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने निगमायुक्त सोनल गोयल से कहा कि फरीदाबाद में कूड़ा उठान की स्थिति ठीक नहीं है। ईकोग्रीन कंपनी की लगातार शिकायतें आ रही हैं। घर घर से कूड़ा उठाने की स्थिति पर भी उन्होंने आपत्ति जताई। मुख्य सचिव ने कहा कि अगर ईकोग्रीन कंपनी कूड़ा उठाने में असमर्थ है तो नगर निगम अपने स्तर पर कूड़ा उठवाए और ईकोग्रीन के बिल में से कटौती करे। शहर को ईकोग्रीन कंपनी के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है। मुख्य सचिव केशनी आनंद ने शहर में सड़कों पर आज भी धूल जमा है।
लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें शिकायतें मिल रही हैं। उन शिकायतों का समाधान भी नहीं हो पा रहा है। इस दौरान निगमायुक्त ने स्वीपिंग मशीन के जरीये सफाई का डाटा दिखाया तो मुख्य सचिव ने कहा कि इससे काम नहीं चलेगा, ये काम लगातार होना चाहिए। बता दें कि प्रदूषण और कूड़े को लेकर सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण काफी सख्त है और इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट मुख्य सचिव को फटकार भी लगा चुका है।